सॉफ्टटेक एज्युकेशन सोसायटी, ओसियां जोधपुर की सडक सुरक्षा सारथी परियोजना के अन्तर्गत समन्वयक सांगीदान पालीवाल ने अपनी सामाजिक कार्य में स्नाकोत्तर कार्यक्रम के तहत ’’जीवनदृष्टि’’ नामक विषय पर व भारत सरकार के यातायात व परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार एक रिसर्च के तौर पर ट्रक ड्राईवर व लम्बी दूरी के वाहन संचालकों की ऑख जॉंच हेतु एक दिवसिय कैम्प का आयोजन किया गया कैम्प संयोजक सांगीदान पालीवाल ने बताया कि पुलिस थाना ओसियां की यातायात, व जै आर डी नैत्रालय के निदेशक नैत्र चिकित्सक श्री नरपत डोगियाल के सहयोग से उक्त कैम्प का सफल आयोजन किया गया
इस आयोजन के दौरान आज 47 वाहन संचालकों की जॉच की गई जिसमें से 10 लोगों की ऑखे कमजोर पाई गई जिसमें से 5 व्यक्तियों को नजर के चश्में लेने की सलाह दी गई इस मौके पर रात्री में वाहन संचालकोें की ऑखें कमजोर नही हो इस हेतु तेज रोशनी रोधक 24 ड्राईवरों को चश्में प्रदान किए गए
इस मौके पर थानाधिकारी श्री बाबुराम जी डेलु ने 60 वर्ष ट्रक ड्राईवर श्री भुपेन्द्रसिंह डी सान्धु ने अपने भाषा में बताया कि में पिछले 40 वर्षो से ट्रक ड्राईवरिंग कर रहा हूॅ पूरे भारत वर्ष में मेने गाडी चलाई है अब मुझे ऑखों की वजह से रिटार्यमेंट लेना होगा। इस अवसर पर एक टैक्सी ड्राईवर ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह पुनित कार्य हैं इस प्रकार की परियोजनाओं के माध्यम से कई परिवारों को बचाया जा सकता है।
ओसियां में बासनी चौराहे पर इस कार्यक्रम मे यातायात सहायक बाबुखान, भंवरसिंह, नन्दकिशोर ने सहयोग प्रदान किया जैआर डी नैत्रालय के निदेशक नैत्रचिकित्सक नरपतराम, थानाधिकारी बाबुराम, पुलिस के जवान धर्माराम, ओमाराम, सॉफ्टटेक से सहयोगी भंवरसिंह, वैन संचालक किसननाथ, स्थानिय बाबुसिंह आदि सहयोग के रूप उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 विशेष
- इस साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 को "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह" के रूप में 18 जनवरी (सोमवार) से लेकर 17 फरवरी (बुधवार) तक मनाया गया।
- 2021 में पहली बार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को एक महीने तक मनाया गया।
0 Comments